logo

*महागामा माननीय विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने भागलपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अजीत शर्मा जी के लिए शियां, बरैनी, अकबरपुर, रानीपुर, लघरिया, बैसा और बनसप्ती में गाँव-गाँव घर घर जाकर जनसंपर्क किया।इस बार ये तय हाथ बदलेगा हालत।* इस बार का वोट ना धर्म पर ना झूठ और विभाजन कि गारंटी पर, इस बार का वोट महिला सम्मान, बेरोजगारी, महँगाई, भुखमरी, किसानों, श्रमिक न्याय के नाम पर कुनीती, अत्याचार, अराजकता के खिलाफ। 🙏 #हाथ_बदलेगा_हालात

*महागामा माननीय विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने भागलपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अजीत शर्मा जी के लिए शियां, बरैनी, अकबरपुर, रानीपुर, लघरिया, बैसा और बनसप्ती में गाँव-गाँव घर घर जाकर जनसंपर्क किया।इस बार ये तय हाथ बदलेगा हालत।*
इस बार का वोट ना धर्म पर ना झूठ और विभाजन कि गारंटी पर, इस बार का वोट महिला सम्मान, बेरोजगारी, महँगाई, भुखमरी, किसानों, श्रमिक न्याय के नाम पर कुनीती, अत्याचार, अराजकता के खिलाफ। 🙏

#हाथ_बदलेगा_हालात

4
6983 views